कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||पहली बार,
तेरा ख़्वाब धड़कने लगा,
आँखो में… आँखो में ||पहली बार,
तेरे चेहरे की बन गई जगह,
आँखो में… आँखो में ||मेरे लफ़्ज़ों मैं कही,
तेरा ज़िक्र ही,
ले रहा करवटें रात दिन ||ओ… पहली बार, पहली बार,
पहली बार, पहली बार |
पहली बार है मांगी दुआ,
आँखों में ||कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||ओ तेरे संग जीने का इरादा,
कर लिया है… |
वादों से तेरे मैंने ये वादा,
कर लिया है…||ओ तेरे संग जीने का इरादा,
कर लिया है… |
वादों से तेरे मैंने ये वादा,
कर लिया है…||महसूस तू करके देख जरा,
मेरे दिल को |
तुझे इश्क भी,
खुद से ज्यादा कर लिया है ||एक लम्हा साँस हो,
या हो मिलों का सफर |
तय करु ना रास्ते,
तेरे बिन…||ओ पहली बार, पहली बार,
पहली बार, पहली बार |
पहली बार है इश्क पढ़ा,
आँखो मैं…||कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||कुछ तो लगा होना,
हम तो लगे खोने |
इश्क की हवाओं में,
इश्क की हवाओं में ||