शामत | Shaamat Lyrics – Ankit Tiwari

मना किया मैंने फिर भी,
सुनी ना तूने एक मेरी |
चला हैं तू करने यारा,
वही जो तेरी है मर्ज़ी ||मेरे दिल तोड़ तुझे,
दर्द अब ना मिले |
हो आज यू तुझे मिलने,
मोहब्बत आई हैं |
लगता है दिल तेरी,
शामत आई हैं ||दिल बेचैन रातों की,
नींधे चुराई हैं |
लगता है दिल तेरी,
शामत आई हैं ||हो खबर अब है कहा,
जाने क्या हो रहा यहा |
जबसे मिले हो तुम मुझे,
बन गए हो तुम ही जहां ||आगे जाने से पहले दिल,
एक दफा सोचले ||आज यू तुझे मिलने,
मोहब्बत आई हैं |
लगता है दिल तेरी,
शामत आई हैं ||दिल बेचैन रातों की,
नींधे चुराई हैं |
लगता है दिल तेरी,
शामत आई हैं ||